किशनगंज, मई 29 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह किशनगंज के प्रभारी मंत्री जमा खान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए जो किया, वह आजादी के बाद आज तक किसी मुख्यमंत्री ने नहीं किया। सड़क, पुल, पुलिया, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों में बिहार देश को राह दिखा रहा है। जनता ने 2025 में मुख्यमंत्री की गद्दी पर नीतीश कुमार की ताजपोशी का मन बना लिया है। बुधवार को मिलन समारोह में शामिल होने किशनगंज पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने अल्पसंख्यकों को रिझाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि 2005 के पहले बिहार की जो बदहाली थी, जनता जीने के जूझ रही थी, वैसी स्थिति में गद्दी संभालने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को विकास की पटरी पर लाकर हर जाति-धर्म के लोगों...