बिहारशरीफ, नवम्बर 1 -- बिहार में विकास की गति बढ़ाने के लिए एनडीए को दिलाएं जीत : रुहैल रंजन जदयू प्रत्याशी रुहैल रंजन ने इस्लामपुर में जनसंपर्क कर अपने लिए मांगा वोट पत्नी अर्पना ने भी गांवों का दौरा कर एनडीए के लिए फोटो : रुहैल रंजन : इस्लामपुर में शनिवार को जनसंपर्क अभियान में समर्थकों के साथ एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी रुहैल रंजन व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। बिहार में मेट्रो से लेकर जू सफारी तक है। यहां तेजी से विकास हो रहा है। लोगों को हर माह 125 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही है। बिहार में विकास की गति को और बढ़ाने के लिए एनडीए उम्मीदवार को जीत दिलाएं। इस्लामपुर में शनिवार को जनसंपर्क अभियान में एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी रुहैल रंजन ने लोगों से कहा कि आप लालटेनयुग को याद करें। दो दशक पहले बिहार में शाम के बाद घरों से निकलना मुश्क...