बेगुसराय, अप्रैल 9 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। बिहार में चतुर्दिक विकास की गति है जो धरातल पर नजर आ रही है। विकास की गति को औऱ तेज की जरूरत है। इस गति को बनाए रखने के लिए एक बार फिर से बिहार में एनडीए की मजबूत सरकार बनाने की आवश्यकता है। इस कार्य में एनडीए का सहयोगी लोजपा आर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। खोदावंदपुर में युवा लोजपा (आर) के चेरियाबरियारपुर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में युवा लोजपा (आर ) के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं को इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर देने की जरूरत है। श्री पांडेय ने कहा कि स्व रामविलास पासवान ने लोजपा का गठन कर देश को एक नई दिशा दी। अब उनके पुत्र व लोजपा (आर )सुप्रीमो चिराग पासवान...