पटना, मई 22 -- Water Metro Patna Bihar: बिहार में जल्द ही पानी पर तैरने वाली मेट्रो चलने वाली है। राजधानी पटना में गंगा नदी में वाटर मेट्रो चलाने की तैयारी हो रही है। केरल से आई टीम ने हाल ही में पटना से हाजीपुर, सोनपुर तक इसका सर्वे भी किया। वाटर मेट्रो नदी में चलने वाली एक तरह की इलेक्ट्रिक बोट होती है। इसमें यात्रियों को सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं मिलती हैं। साथ ही इसका किराया भी सार्वजनिक परिवहन की तरह बहुत कम होता है। पटना में इसी साल वाटर मेट्रो शुरू करने की योजना है। इसके चलने से उत्तर बिहार के इलाकों से राजधानी पटना तक आवागमन का एक और विकल्प लोगों को मिल जाएगा। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वाटर मेट्रो को पटना मेट्रो रेल सेवा से भी जोड़ा जाएगा। प्रोजेक्ट के तहत पटना में गंगा नदी के किनारे आधुनिक वाटर मेट्रो स्टेशन बनेंगे। एन...