कार्यालय संवाददाता, सितम्बर 2 -- वंदे भारत ट्रेन को असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार निशाना बनाया जा रहा है। सोमवार को जमालपुर से हावड़ा जा रही वंदे भारत ट्रेन के सी-4 कोच पर भागलपुर में असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया, जिससे यात्रियों के बीच दहशत व्याप्त हो गया। दरअसल, ट्रेन के शाम 5:15 में बाराहाट मंदारहिल के समीप पंजवारा क्रॉसिंग के पास पहुंचते ही कुछ लोगों ने ताबड़तोड पत्थरबाजी कर दी। एक पत्थर इमरजेंसी विंडो पर लगने के बाद शीशा पूरी तरह के टूट गया। दो शीशे में पत्थर मार कर पूरी तरह से तोड़ दिया गया। हालांकि किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है। सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है। हाल के दिनों में रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ की टीम लगातार लोगों के बीच ट्रेन में पत्थरबाजी नहीं करने की अपील कर रहे है...