प्रतिनिधि, जुलाई 23 -- मोतिहारी रेलखंड के चैलाहां व सेमरा स्टेशन के बीच मंगलवार की शाम अप वंदे भारत से अज्ञात व्यक्ति टकरा गया। दुर्घटना में ट्रेन की इंजन का फाइवर कैबिनेट क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके चलते सेमरा व सुगौली स्टेशन पर ट्रेन करीब 25 मिनट तक रुकी रही। सुगौली स्टेशन पर इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने ट्रेन के कैबिनेट की मरम्मती की जिसके बाद ट्रेन शाम 07:07 बजे सुगौली से गोरखपुर के लिए रवाना हुई। अज्ञात व्यक्ति जख्मी है या उसकी मौत हो गयी। उसका कोई ट्रेस नहीं मिला है। आरपीएफ तलाश कर रही है। आरपीएफ इंस्पेक्टर भरत प्रसाद का कहना है कि गांव के लोग अज्ञात व्यक्ति को लेकर भाग गये हैं। ट्रेन संख्या 26501 पाटलिपुत्र-गोरखपुर अप वंदे भारत ट्रेन शाम 06:25 बजे बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से आगे के लिए रवाना हुई। थोड़ी देर बाद चैलाहां व सेमरा स्टेशन के ...