मोतिहारी, जुलाई 22 -- पाटलिपुत्र-गोरखपुर अप वंदे भारत ट्रेन पर सोमवार शाम असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। पथराव में ट्रेन की सी-06 बोगी की खिड़की का एक शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, पथराव में किसी यात्री को चोट लगने की सूचना नहीं है। गाड़ी 26501 पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन पर सेमरा व सुगौली स्टेशन के बीच शाम 6:40 बजे असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी की। सी-06 बोगी की सीट संख्या 28 व 29 के पास की खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया है। आरपीएफ पोस्ट कमांडर भरत प्रसाद ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से असामाजिक तत्वों की पहचान कर गिरफ्तारी होगी। वंदे भारत का परिचालन शुरू होने के बाद से मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर पथराव की यह छठी घटना है। ट्रेन पर पथराव रोकने के लिए आरपीएफ जागरूकता अभियान भी चला रही है। इसके बावजूद ट्रेन पर पथराव की घटनाएं...