रांची, नवम्बर 14 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि घाटशिला में झामुमो के सोमेश चंद्र सोरेन की बड़ी जीत का जनादेश दिशोम गुरु शिबू सोरेन और रामदास सोरेन को राजनीति श्रद्धांजलि है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व पर मुहर है। लोगों ने दिल खोल कर पिछली बार के चुनाव की तुलना में दो गुने अंतर से जीत दिलाकर यह साफ कर दिया है कि वह भाजपा के प्रपंचों को भलीभांति समझती है और इसलिए विकास की राजनीति के लिए झामुमो को वोट कर भरपूर आशीर्वाद दिया। पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में एक तीर से कई निशाना साधा। उन्होंने समीक्षा का समय बताने से बचते हुए यह कहा कि बिहार में लोकतंत्र की हत्या हुई...