निज संवाददाता, जनवरी 26 -- बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज के मै गांव में शनिवार की देर रात लूटपाट करने पहुंचे पांच हथियारबंद बदमाश ग्रामीणों के साहस के कारण अपनी मंशा में कामयाब नहीं हो सके। ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। वहीं, ग्रामीणों की पिटाई से बचने के लिए रात के अंधेरे में भागते समय एक बदमाश की सुरहा नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने उसका शव बरामद कर लिया है। उसकी पहचान की कोशिश जारी है। वहीं तीन अन्य बदमाश फायरिंग करते हुए गांव से भाग निकले। ग्रामीणों का आरोप है कि बदमाशों की फायरिंग से वार्ड-3 रमै निवासी नासिर का 12 वर्षीय बेटा अलिफ उर्फ गुल्लू घायल हो गया। हालांकि पुलिस ने फायरिंग की पुष्टि नहीं की है। सूचना मिलते ही एसपी जितेंद्र कुमार व एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने मौके पर पहुंच जानकारी ली। फारबि...