संवाद सूत्र, मई 15 -- बिहार के वैशाली जिले के जंदाहा थाना के मुकुंदपुर भाथ गांव में एक नाबालिग बच्ची द्वारा लीची बगीचा से लीची तोड़ने को लेकर घर में बंदकर मारपीट किए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मारपीट से गंभीर रूप से जख्मी बच्ची का इलाज सदर अस्पताल हाजीपुर में कराया गया है। इस मामले में मुकुंदपुर भाथ निवासी मुन्नी देवी पति मुनचुन पासवान ने अपने ग्रामीण रामेश्वर सिंह के पुत्र मनोज सिंह के विरुद्ध जंदाहा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया कि 11 मई को उनके घर में शादी समारोह चल रहा था। शाम में शादी समारोह को लेकर घर के सभी लोग गांव स्थित देवता पूजन करने जा रहे थे। रास्ते में आरोपी का लीची का बगीचा है।  देवता पूजन में जाने के दौरान उनकी पुत्री उजाला कुमारी 8 वर्ष ने लीची के बागीचे से दो लीची तोड़ ली। इसी बात को ल...