निज संवाददाता, मई 12 -- बिहार में लीची तोड़ने के आरोप में एक बच्ची को पेड़ से बांध दिया गया। मामला समस्तीपुर जिले का है। यहां विभूतिपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक स्कूली छात्रा को पेड़ से बांधने का वीडियो सामने आया है। इसमें बच्ची के दोनों हाथ बांधकर उसे पेड़ से बांध दिया गया है। घटना शुक्रवार की बताई जाती है। हांलाकि, लाइव हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। घटना के संबंध में बताया गया कि शुक्रवार को चौथी वर्ग की छात्रा अपने सहेलियों के साथ स्कूल जा रही थी। इस बीच उसकी कुछ साथी लीची तोड़कर भाग गई और वह पकड़ा गई। इसके बाद लीची बागान की रखवाली कर रही एक महिला ने उसे पकड़कर हाथ बांधकर पेड़ से बांध दिया। लड़की की रोने की आवाज सुनकर स्कूल की शिक्षिका और पंचायत समिति सदस्या के हस्तक्षेप के बाद लड़की को बंधन से मुक्त किया गया। लड़की को ...