पटना, मई 9 -- केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दूबे ने कहा कि बिहार में लिथियम और पोटाश का बड़ा भंडार खोजा गया है। अभी तक इससे जुड़े चार ब्लॉकों की नीलामी पूरी हो चुकी है। जल्द ही इन ब्लॉकों में खुदाई का काम शुरू होगा। शुक्रवार को तारामंडल सभागार में बिहार में खनिज संसाधनों की खोज एवं निवेश के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यशाला में केंद्रीय खान राज्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार 2047 तक खनन सामग्रियों में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में काम कर रही है। इसके लिए खनन क्षेत्र में राज्य सरकारों के साथ ही निजी क्षेत्र को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तांबा, लिथियम, पोटाश जैसे भू-गर्भिक उत्पाद भविष्य के इलेक्ट्रॉनिक युग के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। वर्तमान में भारत सरकार को इनका आयात करना पड़ता है। बिहार में इसका भंडार मिलने ...