निज संवाददाता, अप्रैल 8 -- बिहार के बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के कलोथर जंगल में मंगलवार को कटोरिया पुलिस एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। घटना मंगलवार शाम 7 से 9 बजे की बताई गई है। मुठभेड़ में एक लाख का ईनामी हार्डकोर नक्सली मारा गया। मारे गए नक्सली की पहचान कटोरिया थाना क्षेत्र के दामोदरा पंचायत अंतर्गत बूढ़ीघाट निवासी मटरू टुडू के पुत्र रमेश टुडू उर्फ टेंटुआ (35) के रूप में हुई है। पुलिस ने नक्सली के पास से एक लोडेड कार्बाइन सहित अन्य कई सामान बरामद की है। पुलिस का सर्च अभियान जारी है। अभियान का नेतृत्व कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय कर रहे थे। जबकि टीम में पुलिस एवं एसटीएफ के जवान शामिल थे। जानकारी के अनुसार, कटोरिया थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि उक्त नक्सली जंगल में छुपा हुआ है। सूचना के आधार पर टीम बनाकर पुलिस ने ज...