सीतामढ़ी, अक्टूबर 17 -- सीतामढ़ी। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को सीतामढ़ी जिले के छह सीट पर एनडीए के छह विधायकों ने नामांकन किया। इनमें भाजपा के चार व जदयू के दो प्रत्याशी शामिल हैं। नामांकन के बाद डुमरा हवाई अड्डा मैदान में एनडीए की ओर से नामांकन सभा का आयोजन किया गया। इसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशिला गुप्ता, भाजपा प्रदेश नेता शिवेश राम, प्रवासी सांसद युगल किशोर शर्मा (जम्मू-कश्मीर), सांसद दामोदर अग्रवाल (राजस्थान) समेत कई प्रमुख नेता मौजूद थे। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अब बिहार में लालटेन नहीं, एलईडी जल रही है। एनडीए के नेतृत्व में बिहार ने अपना खोया गौरव वापस पाया है। 2005 से पहले बिहार भय, भ्रष्टाचार और अपहरण की राजनीति में डूबा था, ले...