गया जी, जुलाई 23 -- किसी घर में पति-पत्नी के बीच हल्की-फुल्की कहासुनी आम बात है। लेकिन बिहार में पति-पत्नी की लड़ाई का खौफनाक अंत हुआ है। गया जी जिले में खिजरसराय थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार रात पति-पत्नी के बीच हुए मामूली विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। विवाद के दौरान पत्नी ने अपने पति छोटे दास की जीभ दांत से काट दी। इधर, जब परिजन घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे तो आपस में ही उलझ पड़े। ग्रामीणों के अनुसार, विवाद के दौरान पत्नी ने अचानक पति की जीभ काट दी और कथित रूप से उसे निगल भी गई। घटना के 24 घंटे बाद तक भी खिजरसराय थाना में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। यह भी पढ़ें- लड़की को जबरन खींच ले गए और दिन भर किया रेप, बिहार में हैवानियत यह भी पढ़ें- बिहार में अभी और बरसेंगे बदरा, उत्तर से ज्यादा दक्षिण में बारिश; कैसा रहेगा मौसम हाला...