किशनगंज, मई 5 -- बिहार के किशनगंज में एक युवती ने खूनी खेल खेला। घटना वजह आपको हैरान कर देगी कि इतना मामूली की वजह को लेकर लड़की ने धारदार हथियार से ई-रिक्शा के ड्रावर पर वार कर दिया। घटना पोठिया थाना क्षेत्र के छतरगाछ बाजार में रविवार की है। शाम ई-रिक्शा चालक के किराया मांगने पर एक युवती ने धारदार हथियार से चालक पर जानलेवा हमला कर दिया। चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ित चालक को रेफरल अस्पताल छतरगाछ ले जाकर उपचार कराया गया है। सारोगोरा पंचायत के खाड़ीबस्ती बक्सा गांव निवासी ई-रिक्शा चालक सोने लाल राम ने बताया कि रविवार शाम को किशनगंज से वह अपने ई-रिक्शा से चार पैसेंजर को लेकर छतरगाछ के लिए निकला था। छतरगाछ बाजार पहुंचने पर ई-रिक्शा में बैठे तीन लोगों ने उतरने के बाद तो किराया दे दिया, लेकिन एक युवती से किराया मां...