गया, जुलाई 6 -- बिहार में लगातार बढ़ रही हत्या, लूट, चोरी-डकैती और बलात्कार की घटनाओं के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विष्णुपद-चांदचौरा तीन मोहानी इलाके में रविवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर गहरा रोष व्यक्त किया। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रो. विजय कुमार मिट्ठू, उपाध्यक्ष दामोदर गोस्वामी, राम प्रमोद सिंह और विपिन बिहारी सिन्हा ने कहा कि गोपाल खेमका की हत्या, सिवान नरसंहार, गया में नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दरिंदगी और बोधगया में उत्पाद विभाग के दरोगा के नेतृत्व में हुई लूट-डकैती जैसी घटनाएं राज्य की कानून-व्यवस्था की बदहाली को दर्शाती हैं। उन्होंने पुलिस की लापरवाही पर भी कड़ी निंदा की, खासकर गोपाल खेमका की हत्या के बाद पुलिस के देर से पहु...