बेगुसराय, मई 5 -- बेगूसराय/सिंघौल। निज संवाददाता। खेलो इंडिया यूथ गेम 2025 के तहत बेगूसराय जिला अंतर्गत फुटबॉल मैच की शुरुआत सोमवार को हुई। पहले दिन सुबह सात बजे से महिला के ग्रुप ए टीमों के बीच फुटबॉल मैच खेला गया। इस अवसर पर खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता, डीएम तुषार सिंगला, एसपी मनीष, नगर विधायक कुंदन कुमार, नगर निगम महापौर पिंकी देवी द्वारा बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम पहुंच कर दोनों टीमों की खिलाड़ियों से हाथ मिला कर उत्साहवर्द्धन किया। इस अवसर पर खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने कहा कि बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स हो रहा है। बिहारवासियों और खेल प्रेमियों के लिए यह गर्व का विषय है। राज्य और केन्द्र सरकार के प्रयास का अच्छा असर बिहार में दिख रहा है। आने वाले दिनों में बिहार खेल के क्षेत्र में दुनिया के मानचित्र पर आगे होगा। खिलाड़ियों ...