पटना, दिसम्बर 30 -- Rohtas Ropeway Accident: बिहार के रोहतास जिले में रोपवे गिरने की घटना पर जांच पूरी हो गई है। मंगलवार को पथ निर्माण मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि जांच रिपोर्ट में संवेदक और पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर दोषी पाए गए हैं। दोषियों पर कार्रवाई जारी है। प्रोजेक्ट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर निलंबित होंगे, जबकि निर्माण कंपनी को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। इस घटना की जांच के लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, पटना के प्रबंध निदेशक की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया था। आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को रोहतास में रोपवे गिरने के बाद एक बड़ा हादसा टल गया था। यहां परीक्षण के दौरान नवनिर्मित रोपवे ध्वस्त हो गया था। अधिकारियों ने बताया था कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यह घटना रोहतास प्रखंड से र...