नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से महिलाओं का सम्मान बढ़ेगा। बहन या बेटी रोजगार करती है, स्वरोजगार करती है, तो उसके सपनों को नए पंख लग जाते हैं। नीतीश कुमार की सरकार ने यह बहुत बढ़िया कदम उठाया है। प्रधानमंत्री शुक्रवार को जीविका से जुड़ी बिहार की 75 लाख महिलाओं के बैंक खाते में 10-10 हजार रुपये हस्तांतरित करने के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उन्हें संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को अपनी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए कुल 7,500 करोड़ भेजे गए। इस मौके पर महिलाओं से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 11 साल पहले जनधन योजना के तहत बहन-बेटियों के 30 करोड़ से ज्यादा खाते न खुलवाए होते तो आज इतने पैसे हम...