कार्यालय संवददाता, दिसम्बर 7 -- बिहार के भागलपुर जिले में एक युवक की सड़क पर सरेआम हत्या की गई। युवक को लोहे की रॉड से इतना मारा गया कि उसकी जान चली गई। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के साहेबगंज चौक चर्च रोड के पास लोहे के रॉड से पीट-पीटकर पड़ोसी ने ही कंपनी यादव के पुत्र कुंदन कुमार उर्फ बुच्चो यादव (28 वर्ष) की हत्या कर दी। कुंदन शनिवार को दिन के 11.50 बजे घर से चौक के लिए निकला था। तभी पड़ोस में रहने वाले शंकर महतो ने घर से कुछ ही दूर रॉड से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। कुंदन के सिर पर लोहे के रॉड से हमला किया गया। इससे उसके सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट लगी और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। घटनास्थल के पास मोहल्ले की महिलाओं की कमेटी की मीटिंग चल रही थी। घटना के वक्त भीड़ मौके पर जमा हो गई पर तमाशबीन बनी रही। घटना से चौक प...