पटना, जून 4 -- बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि गया जी में एक ऐसे चिकित्सक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई जो एक रेप पीड़िता की मदद करने गए थे। तेजस्वी यादव ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक शख्स पेड़ से बंधा नजर आ रहा है। राजद नेता तेजस्वी यादव का दावा है कि जिस शख्स को पेड़ से बांध कर पीटा गया है वो पेशे से डॉक्टर हैं और वो रेप पीड़िता की मां का इलाज करने पहुंचे थे। लेकिन इस दौरान भीड़ ने उनकी पिटाई कर दी। तेजस्वी यादव ने इसकी तुलना तालिबान से की है। तेजस्वी यादव ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'बिहार में तालिबान से भी बदतर स्थिति है। गया जिला में बलात्कार पीड़िता की मां का इलाज करने गए डॉक्टर को आरोपियों ने पेड़ से बांधकर पीट-पीट कर खून से लथपथ कर दिया। 20 वर्षों की भ्रष्ट NDA सरकार में पुलिस और प्रशासन अपराध...