पूर्णिया, नवम्बर 10 -- बैसा, एक संवाददाता।बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रविवार को पूर्णिया जिले के अमौर विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन समर्थित काँग्रेस प्रत्याशी अब्दुल जलील मस्तान के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही विकास को रफ्तार मिलेगी। जिसका सीधा फायदा बिहार की हर वर्ग जाति समुदाय के लोगों को मिलेगा। राहुल गांधी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनते ही शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर विशेष बल दिया जाएगा। यह सरकार गरीब, पिछड़े, अति पिछड़े, किसान, मजदूर और युवाओं पर विशेष फोकस करते हुए उनका सर्वांगीण विकास करने का कार्य करेगी। राहुल गांधी ने कहा कि बिहार के नालांदा विश्वविद्यालय का प्राचीन गौरव लौट...