नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- Bihar Chunav Vote Pattern: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 विधानसभा क्षेत्रों में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न हो गया। इस दौरान लगभग 3.75 करोड़ मतदाताओं में से करीब 65 फीसदी यानी 64.66% ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर बिहार में हुए अब तक के सभी चुनावों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने मतदान समाप्ति के बाद मत प्रतिशत की जानकारी देते हुए कहा कि पहले चरण में 45,341 बूथों में से 41,943 बूथों से प्राप्त सूचना के अनुसार 64.64 फीसदी मतदान हुआ है। आयोग के मुताबक, अभी 41943 बूथ से ही रिपोर्ट आई है... ऐसे में कुल वोट परसेंट का आंकड़ा और ऊपर जा सकता है और वह 70 फीसदी को पार कर सकता है राजनीतिक गलियारों से लेकर राजनीतिक विश्लेषकों के बीच अब इस बंपर ...