नई दिल्ली, अगस्त 18 -- लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार में हैं। यहां वे विधानसभा चुनाव से पहले 'वोट अधिकार यात्रा' पर निकले हैं। उनके साथ महागठबंधन के अन्य नेता भी हैं। राहुल गांधी की यह यात्रा रोहतास जिले के सासाराम से शुरू हुई, जो 15 दिनों में 25 जिलों को कवर करेगी। दूसरी ओर देश की सियासत का रुख पूरी तरह दक्षिण भारत की ओर मुड़ गया है, यूं कहे तो शिफ्ट कर गया है। अब सबकी नजर साउथ पर ही है।डीएमके सांसद तिरुचि शिवा हो सकते हैं VP कैंडिडेट दरअसल, एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद विपक्ष भी जल्द अपने उम्मीदवार का ऐलान कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डीएमके के राज्यसभा सांसद तिरुचि शिवा विपक्ष के उम्मीदवार हो सकते हैं। माना जा रहा है कि विपक्ष क्षेत्रीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए तिरुच...