एक संवाददाता, नवम्बर 30 -- बिहार के पूर्णिया जिले में धमदाहा थाना क्षेत्र के सतमी गांव में दरवाजा से होकर रास्ता देने से मना करने पर 60 वर्षीय बुजुर्ग की कुदाल से काटकर हत्या कर दी गई है। घटना को लेकर मृतक अकलदेव महतो की बेटी रूबी देवी ने बताया कि रविवार की सुबह 9:00 बजे के करीब वह अपने दरवाजे पर खड़ी थी तभी हरि मंडल बाइक लेकर उसके दरवाजे पर आ गया। कहने लगा रास्ता दो नहीं तो गाड़ी चढ़ा कर मार देंगे। इसी बीच घर से निकले उनके पिता अकल देव महतो से वो झगड़ा करने लगा। तभी हरि मंडल के पिता सुदामा मंडल अपने तीन अन्य पुत्र पलटू मंडल, मंचन मंडल एवं लालू मंडल के साथ कुदाली, लाठी एवं भाला लेकर दरवाजे पर आया और हमला कर दिया। इसी बीच सुदामा मंडल और उनके बेटों ने उनके पिता अकल देव महतो के सिर पर कुदाल से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर...