पूर्णिया, सितम्बर 13 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया आ रहे हैं। पूर्णिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वे पूर्णिया में लगभग 36,000 करोड़ रुपये की लागत से कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे। पूर्णिया हवाई अड्डे के नए सिविल एन्क्लेव में अंतरिम टर्मिनल भवन का उद्घाटन करने के बाद शीशाबाड़ी में वह उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे। वे बिहार में राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का भी शुभारंभ करेंगे। यह बोर्ड उत्पादन और नई तकनीक के विकास को बढ़ावा देगा। जिससे बिहार और देश के मखाना किसानों को लाभ होगा। देश के कुल मखाना उत्पादन में बिहार का योगदान लगभग 90 प्रतिशत है। बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना से राज्य और देश में मखाना उत्पादन को काफ़ी बढ़ावा मिलेगा और इस क्षेत्...