मृत्युंजय, सितम्बर 16 -- बिहार के विधानसभा चुनाव में पांच वर्षों में देश की राष्ट्रीय पार्टियों के वोट कम हो गये और क्षेत्रीय पार्टियों के बढ़ गये। वर्ष 2015 में हुए विस चुनाव में राष्ट्रीय पार्टियों को 35 फीसदी वोट मिले थे, जबकि वर्ष 2020 के चुनाव में तीन प्रतिशत कम 32 प्रतिशत वोट मिले थे। राष्ट्रीय पार्टियों के मुकाबले क्षेत्रीय दलों के वोट प्रतिशत में इजाफा हुआ। वर्ष 2015 के चुनाव में क्षेत्रीय पार्टियों को 42.58 प्रतिशत वोट मिले थे तो वर्ष 2020 में 45.92 प्रतिशत वोट मिले। लगभग तीन प्रतिशत का इजाफा क्षेत्रीय पार्टियों के वोट बैंक में हुआ।भाजपा के वोट प्रतिशत में कमी और कांग्रेस में वृद्धि चुनाव आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2015 के विस चुनाव की तुलना में वर्ष 2020 में भाजपा के वोट प्रतिशत में कमी आई और कांग्रेस में वृद्धि हुई। वर्ष 2...