पटना, अप्रैल 8 -- बिहार में कोलकाता की तर्ज पर राज्य सांख्यिकी प्रशिक्षण संस्थान खोले जाएंगे। सभी 38 जिले और 534 प्रखंडों में आधारभूत आईटी संरचना के निर्माण और आंकड़ों को डिजिटल रूप में संग्रहण, संकलन और संधारण के लिए डाटा सेंटर बनेगा। राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से इन संस्थानों के निर्माण के लिए तकनीकी सहायता के साथ ही 650 करोड़ देने का अनुरोध किया है। पिछले दिनों दिल्ली में आयोजित देशभर के योजना मंत्रियों के सम्मेलन में बिहार ने यह मांग की है। बिहार से इस सम्मेलन में ऊर्जा, योजना एवं विकास मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव शामिल हुए। मंत्री ने कहा कि बिहार में राज्य सांख्यिकी प्रशिक्षण की आवश्यकता है, ताकि बिहार सांख्यिकी सेवाओं, अधीनस्थ सेवाओं और अंतर-विभागीय अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण सुगमता से हो सके। इसके लिए प्रशिक्षण...