पटना, अगस्त 21 -- बिहार में राजस्व कर्मियों के ट्रांसफर पर रोक लग गई है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग अगले एक महीने तक कर्मियों पर किसी तरह का ऐक्शन भी नहीं लेगा। राज्य में चल रहे राजस्व महा-अभियान को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इस अवधि में किसी भी कर्मचारी को सस्पेंड नहीं किया जाएगा। इस संबंध में विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी प्रमंडलीय आयुक्त एवं जिलों के डीएम (जिलाधिकारी) को पत्र भेजा है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने राजस्व कर्मचारियों के तबादले और अनुशासनात्मक कार्रवाई पर रोक लगाई है। अपर मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया है कि हाल में जिन राजस्व कर्मियों का एक अंचल से दूसरे अंचल में ट्रांसफर हुआ है, उन्हें अभी उनके पुराने हलके में ही प्रतिनियुक्त किया जाए। नए हलके से परिचित न होने के कारण जमाबंदी वितरण और शिविर में आवेदन...