मधुबनी, अगस्त 4 -- लौकही। राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने कहा कि बिहार में राजद सबसे बड़ी जनाधार वाली पार्टी है। अगामी चुनाव में नश्चिति रूप से अपार जनसर्मथन से सूवे के सीएम तेजस्वी यादव बनेगें। श्री मंडल रविवार को लौकही में संगठन द्वारा आयोजित नागरिक अभिनन्दन समारोह सह अत्यंत पिछड़ा जगाओं, स्वाभिमान बचाओ सम्मेलन में उपस्थित संगठन के कार्यकर्ता व समथर्को को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने सूवे के सीएम पर पलट वार करते हुए कहा कि जद यू को अपना जनाधार नहीं है,जिसका प्रतिफल है सीएम नीतीश कुमार भाजपा की गोद में बैठा हुआ है। अब राज्य की जनता और अतिपिछड़ा समाज जग चुका है। वे अब उनके झांसे में नहीं आने वाली है। राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने कमजोर,पिछड़ा,अतिपिछड़ों को ताकत दिया। एसआईआर के नाम पर मतदाता...