औरंगाबाद, मई 12 -- बिहार में राष्ट्रीय जनता दल की सरकार बनने पर 'माई-बहिन मान योजना' के तहत प्रत्येक बहन को प्रतिमाह 25 सौ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। साथ ही, वृद्धजन पेंशन योजना की राशि बढ़ाकर 15 सौ रुपये प्रतिमाह की जाएगी। प्रदेश में उद्योग-धंधे स्थापित कर पलायन रोकने और युवाओं को रोजगार देने का भी वादा किया गया है। ये घोषणाएं सोमवार को अंबा में आयोजित विधानसभा स्तरीय सामाजिक न्याय परिचर्चा में वक्ताओं ने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने की जबकि संचालन नवीनगर प्रखंड अध्यक्ष जगन यादव ने किया। इसमें पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री डॉ. सुरेश पासवान, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पीके चौधरी, पूर्व विधायक डॉ. अनवर आलम, समता देवी, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ...