नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- बिहार के भागलपुर में बेकाबू कार ने तीन लोगों को रौंद दिया। इनमें से दो घायलों की मौत हो गई। नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के काली मंदिर के पास गुरुवार की घटना है। सुबह तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार मछली विक्रेता मोहम्मद शकील (50) और एक ग्रामीण दिलीप यादव को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में मौके पर ही मछली विक्रेता की मौत हो गई, जबकि दिलीप यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल के रास्ते में उनकी भी मौत हो गई। इस दुर्घटना में एक अन्य को भी चोट लगी जिनका एक निजी नर्सिंग होम में इलाज करवाया। घटना के बाद अफरातफरी मच गई गांव में लोगों द्वारा घायल दिल्ली यादव और मो शकील को टोटो से नवगछिया के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में मो शकील को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि प्राथ...