रोहतास, अगस्त 19 -- बिहार में वोटर अधिकार यात्रा पर निकले राहुल गांधी से मिलकर वोटर लिस्ट से नाम कटने का दावा करने वाली रोहतास के नौहट्टा की चपला गांव की रंजू देवी का दावा झूठा साबित हुआ है। जिसका सच भी खुद उन्होने ही बताया है। दरअसल राहुल की यात्रा के दौरान रंजू देवी उनसे मिली थीं। ड्राफ्ट मतदाता सूची से नाम कटने की शिकायत की थी। उन्होने कहा था कि उनके परिवार के 5-6 लोगों का पहले वोटर लिस्ट में नाम था, लेकिन नई लिस्ट में नाम नहीं हैं। राहुल गांधी शिकायत वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। अब उन्ही रंजू देवी ने बताया कि वार्ड सचिव ने उनसे ऐसा बोलने को कहा था। रंजू देवी ने कहा उनके वार्ड सचिव ने कहा था कि उनका और उनके परिवार के लोगों का नाम मतदाता सूची में नहीं है। राहुल गांधी यात्रा पर आए हैं, उनसे मिलकर इस बारे में बताओ, इसके बाद ही व...