नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- बिहार के चुनावी प्रचार अभियान अपने पूरे जोर-शोर पर हैं। एनडीए और महागठबंधन के नेताओं द्वारा जनता को लुभाने के लिए वादे तो किए ही जा रहे हैं, लेकिन उसी बीच एक-दूसरे पर तीखे जुबानी हमले भी हो रहे हैं। इसी चुनावी हलचल के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर बिहार में एक बार फिर एनडीए सत्ता में आती है, तो सभी घुसपैठियों को बाहर कर दिया जाएगा। साथ ही, उनकी संपत्तियों को जब्त करके जरूरतमंद गरीबों के बीच बांट दिया जाएगा। पढ़ें आज की बड़ी खबरे...एनडीए सरकार बनी तो घुसपैठियों को भगाएंगे बाहर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को चुनावी रैली में दावा किया कि अगर बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार सत्ता में आती है, तो राज्य से घुसपैठियों को खदेड़ दिया जाएगा...