नई दिल्ली, मई 30 -- बिहार में राज्य स्वास्थ्य समिति ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत यूनानी चिकित्सक के 502 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये नियुक्तियां अनुबंध के आधार पर बिहार राज्य के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केद्रों में की जाएंगी। आरक्षण का लाभ बिहार के मूल निवासियों को ही मिलेगा। अन्य राज्यों के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून, 2025 है। योग्यता : बीयूएमएस की डिग्री हो। अनिवार्य इंटर्नशिप प्रशिक्षण प्राप्त किया हो। बिहार राज्य आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा परिषद में रजिस्ट्रेशन हो। समेकित मानदेय : 32,000 रुपये। चयन प्रक्रिया : कंप्यूटर आधारित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के ...