मुजफ्फरपुर, मई 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नालंदा एवं विक्रमशिला विश्वविद्यालय जैसी विरासत वाले प्रदेश की शैक्षणिक व्यवस्था पूरी तरह से आईसीयू में है। डबल इंजन की सरकार भी इसमें सुधार नहीं ला पायी है। कांग्रेस युवा मतदाताओं के सहारे बिहार में बढ़त बनाएगी और राजनीति में नई लकीर खींचेगी। ये बातें बुधवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर सह झारखंड युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज ने कही। वह मुजफ्फरपुर में गुरुवार को होने वाले कांग्रेस के युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं। तिलक मैदान स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यूपीए में छोटे भाई की भूमिका निभा रही कांग्रेस अब मुख्य भूमिका में होगी। इसके लिए पार्टी हर स्तर पर तैयारी में जुट गई है। इसको लेकर म...