नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शिक्षा और रोजगार को लेकर बिहार की एनडीए सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी-नीतीश सरकार ने युवाओं की आकांक्षाओं का गला घोंटा है और राज्य को गर्त में धकेल दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में युवाओं की दुर्दशा के लिए डबल इंजन सरकार जिम्मेदार है। राहुल गांधी ने राजधानी दिल्ली में पढ़ाई कर रहे बिहार के कुछ युवाओं के साथ बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले बिहार के युवाओं से शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे मुद्दों पर बहुत दिलचस्प बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि इन सबकी दुर्दशा के लिए भाजपा-जदयू सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने दावा किया कि बिहार के युवा जानते हैं कि पिछले बीस वर्षों में सरकार ने उनकी आका...