निज संवाददाता, जून 10 -- बिहार में एक युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। वारदात जहानाबाद जिले की है। यहां टेहटा बाजार के रहने वाली एक युवती के साथ भेलावर थाना क्षेत्र की एक गांव में सामूहिक बलात्कार की घटना हुई है। घटना रविवार शाम की बताई जाती है। सूचना मिलने पर भेलावर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। युवती से पूछताछ के बाद उसे टेहटा थाने में भेज दिया गया। युवती के बयान पर चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई। उसके बाद घटना की जांच की गई। मेडिकल जांच के बाद चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी की दर्ज कराई गई है। यह भी पढ़ें- बिहार में बनीं 3 भोजपुरी फिल्में, 8 की शूटिंग पूरी; निर्माताओं को भा रहे लोकेशन यह भी पढ़ें- बिहार विधान परिषद से डाटा किसने चुराई, सचिव समेत 9 पर केस पीड़िता ने बताया कि वह टेंपो से जा रही थी। तभी एक युवक ने मेरा मोबाइल ...