एक संवाददाता, जून 16 -- बिहार में एक मगरमच्छ ने बच्चे को निवाला बना लिया। रोंगटे खड़ी कर देने वाली घटना पश्चिम चंपारण की है। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में हुई घटना से लोग सहमे हुए हैं। बताया जा रहा है कि वीटीआर के वन प्रमंडल-2 के बावनगढ़ व शिवलाहा के समीप त्रिवेणी केनाल के किनारे रविवार शाम चार बजे बकरी चरा रहे बच्चे पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। उसे खींचकर पानी में ले गया। उसका एक हाथ व एक पैर खा गया। बाद में उसका शव पानी से निकाला गया। बच्चा शिवलाहा के कविराज मुखिया का पुत्र अभिषेक कुमार (7) था। बच्चे के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की और पुलिस व वन विभाग को सूचना दी। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मगरमच्छ के हमले में बच्चे की मौत हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है। ग्रामीणों ने बताया कि नहर से निकलकर ...