निज संवाददाता, जनवरी 12 -- बिहार के भागलपुर जिले में अचानक कौओं की मौत क्यों होने लगी है? वन विभाग इस सवाल की तलाश में अब जुट गया है। दरअसल यहां नवगछिया अनुमंडल कार्यालय के मैदान में रविवार को एक ही स्थान पर 127 कौओं की संदिग्ध हालत में मौत हो गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी राजीव कुमार के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और सभी मृत कौओं को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शी दरोगा कुमार ने बताया कि मृत कौए कचहरी ग्राउंड स्थित पेड़ों के आसपास और नीचे जमीन पर पड़े थे। एक ही जगह इतनी बड़ी संख्या में मौत देखकर लोग हैरान रह गए। उन्होंने कहा कि इससे पहले उन्होंने ऐसी घटना कभी नहीं देखी। यह भी पढ़ें- बिहार को तोहफा, जनसंवाद और बैठकें; नीतीश ...