हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, मई 24 -- Bihar Weather Today: बिहार में शनिवार को भी ठनका और आंधी की चेतावनी है। वहीं उत्तर बिहार के कुछ स्थानों पर और दक्षिण बिहार के एक-दो जगहों पर बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण बिहार और उत्तर-पूर्व भाग के एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार से हवा चलने का येलो अलर्ट है। वहीं राज्य के उत्तर-पश्चिम एवं उत्तर-मध्य भाग के कुछ स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात के साथ ही 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का ऑरेंज अलर्ट है। इससे पहले शुक्रवार को बिहार के ज्यादातर शहरों में सूरज की तल्खी से अधिकतम तापमान में और रात में बादल छाए रहने के कारण न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार बीते 24 घंटे के भीतर 22 जिलों में हल्के स...