जमुई, जुलाई 7 -- रविवार को मुहर्रम के 10वी तारीख को बिहार के जमुई जिले में शहर के विभिन्न मोहल्ला से मुहर्रम का अखाड़ा निकाला गया था। वही मुहर्रम के एक अखाड़ा में एक युवक के हाथ मे फिलिस्तीन का भी झंडा देखा गया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। बताया जाता है कि उक्त अखाड़ा शहर के भछियार मोहल्ला का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा गया कि एक युवक फिलिस्तीन का झंडा लेकर अखाड़ा में चल रहा है। हालांकि, अखाड़ा के साथ स्थानीय थाना की पुलिस भी साथ चल रही था लेकिन इस ओर किसी का भी ध्यान नही गया था। बताया जाता है जब अखाड़ा में चल रहे लोगो को इस बात की जानकारी हुई तो उक्त युवक को खूब डांट-फटकार किया गया लेकिन तब तक उक्त वीडियो सोशल मीडिया में वारयल हो चुका था। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। यह भी पढ़ें- बिहार में अ...