नई दिल्ली, जून 27 -- बिहार के सासाराम जिले में मोहर्रम के जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जब रोहतास थाना क्षेत्र के निमिया टिकारी के पास मोहर्रम के मातमी जुलूस के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक दर्जन से अधिक युवक झुलस गए। जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है। जबकि पांच युवकों की हालत नाजुक बताई जा रही है।सभी घायलों को सासाराम सदर अस्पताल रेफर किया गया है। घायलों में इस्माइल खान 20 वर्षीय पिता पीकू खान, अफजल खान 18 वर्षीय पिता हाकिम खान की हालत नाजुक बताई है। वहीं दारानगर के आजम खान, हसन रजा, नमीर खान भी गंभीर रूप से घायल है। अन्य युवकों को हल्की फुल्की चोट आई है। घटना के बाद उग्र लोगों ने डेहरी रोहतास मुख्य पथ को जाम कर सड़क पर आगजनी की है। उग्र लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की सबसे बड़ी लापरवाही है। पूर्व में ही जुलूस की सूचना वि...