पटना, अक्टूबर 29 -- बिहार में 'मोंथा' तूफान के कारण बुधवार को पटना सहित 15 जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई। साथ ही, गुरुवार को 17 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। मौसम विभाग ने पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, मधुबनी, सीतामढ़ी, दरभंगा और सुपौल जिले के कुछ स्थानों पर भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और वैशाली, छपरा, मुजफ्फरपुर, सहरसा, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद व शिवहर जिले के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि राज्य के ज्यादातर जिलों के एक या दो स्थानों पर बारिश व गरज-तड़क के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। बुधवार को प्रदेश के ज्यादातर शहरों में बादल छाए रहने से अधिकतम तापमान में गिरावट आई, लेकिन ज्यादातर शहरों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की ग...