वैशाली, जुलाई 5 -- बिहार के वैशाली में एक चोर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना जिले के महुआ थाने के चांदपुरा सलखनी गांव में शुक्रवार देर रात ही है। तीन चोरों सोई महिला के गले से मंगलसूत्र और चेन चुराकर भाग रहे थे। ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ लिया जबकि दो फरार होने में कामयाब रहे। पकड़े गए चोर की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी। पटना में नामचीन व्यवसायी गोपाल खेमका की बीती रात हत्या के बाद हुई इस घटना से बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक महुआ थाने के चांदपुरा सलखनी गांव में महिला घर के बाहर खाट पर सो रही थी। इसी दौरान तीन चोर पहुंच गए और विवाहिता के गले से मंगलसूत्र और चेन झपट लिया। नींद खुलने के बाद महिला चिल्लाने लगी तो तीनों बदमाश भागने लगे। आवाज सुनकर ग्रामीण जुट गए और भागते 3 चोरों में से एक को पकड़ लिया। ...