हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जून 15 -- बिहार में मानसून के प्रवेश को लेकर परिस्थितियां अनुकूल बनने लगी है। किशनगंज में रविवार को भारी बारिश हुई। यह मानसून के आने के अच्छे संकेत हैं। किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार के रास्ते ही मानसून बिहार में प्रवेश करता है। सोमवार को भी किशनगंज में भारी बारिश की चेतावनी है। इसके अलावा पश्चिम चंपारण भी भारी बारिश की संभावना है। उत्तर बिहार में ठनका, बिजली चमकने, तेज हवा चलने और बारिश का पूर्वनुमान है। हालांकि दक्षिण बिहार के ज्यादातर शहरों में लोगों को मंगलवार तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। 18 जून को उत्तर बिहार के साथ ही दक्षिण बिहार के कुछ जगहों पर बारिश की चेतावनी है। इसके बाद ही दक्षिण बिहार में गर्मी से आंशिक तौर पर राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से राज्य के अधिकतम तापमान...