हिन्दुस्तान संवाददाता, मई 27 -- Bihar Monsoon Date: बिहार में इस बार मॉनसून तय समय से पहले आने वाला है। अनुमान के मुताबिक मॉनसून एक सप्ताह पहले सीमांचल के रास्ते बिहार में प्रवेश करेगा। इस साल पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल में अतिवृष्टि के आसार बन रहे हैं। यानी कि इस बार उम्मीद से ज्यादा बारिश होगी। बताया जा रहा है कि पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल और नेपाल के तराई क्षेत्र में मॉनसून के प्रवेश की संभावित तारीख 4 जून है। इस मॉनसून सीजन बारिश का रिकॉर्ड पिछले साल के मुकाबले टूटने के आसार जताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार बिहार के सीमांचल में अन्य सालों की अपेक्षा नियत समय से एक सप्ताह पहले मॉनसून दस्तक दे रहा है। मॉनसून के तेवर अभी कड़े हैं। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल अतिवृष्टि होगी। इससे धान की खेती करने वाले किसानों को लाभ मिलेगा। एक आ...