गया, जून 19 -- बिहार में मॉनसून आते ही पुलों के धंसने का सिलसिला शुरू हो गया है। गया जी के डोभी प्रखंड के निलंजना नदी पर बने कोठवारा-बरिया पुल का धंस गया। पुल में कई जगह दरारें भी आ गई हैं। जिसके बाद पुल पर बैरिकेटिंग कर दी गई है, भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। आपको बता दें नबार्ड की वित्तीय सहायता से करोड़ों की लागत से पुल का निर्माण हुआ था। 2022 में बनकर तैयार हुए पुल में तीन साल के भीतर ही दरार और पुल का एक पाया धंस गया। निर्माण के बाद पुल पर आवागमन जारी है, लेकिन अभी तक उद्घाटन नहीं हुआ है। आपको बता दें बीते साल 2024 में बारिश के सीजन में एक के बाद एक कई पुलों के धंसने की घटनाएं सामने आई थीं। सिर्फ 11 दिनों में 6 पुल ढह थे। पूर्वी चंपारण, सीवान किशनगंज, अररिया समेत कई जिलों से पुल ढहने की घटनाएं सामने आई थीं। यह भी पढ़ें- ब...