मुंगेर, मई 12 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। रविवार को पूर्व आईपीएस और राष्ट्रीय हिन्द सेना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवदीप लांडे पदयात्रा के क्रम में हवेली खड़गपुर पहुंचे। हवेली खड़गपुर पहुंचने पर नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद दीपक कुमार के नेतृत्व में युवा और उनके समर्थकों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। चर्चित पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने नगर के नंदलाल बसु चौक स्थित अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार आचार्य नंदलाल बसु और आंबेडकर चौक स्थित बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। राष्ट्र सेवा, समाज सेवा के उद्देश्य से पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने नंदलाल बसु चौक से आंबेडकर चौक, एकता पार्क, मानिक चौक, मुख्य बाजार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पुरानी चौक, मारवाड़ी टोला के रास्ते पैदल यात्रा कर...